किशनगंज /अनिर्वान दास
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एसपी कुमार आशीष सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी लहर से बचने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों के अनुसार डबल मास्क का इस्तेमाल करें।
इसे देखते हुए सरकार ने डबल मास्किंग के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी की है। उन्होंने कहा कि डबल मास्क में सर्जिकल मास्क और डबल या ट्रिपल लेयर वाला कपड़े का मास्क शामिल होना चाहिए। मास्क से नाक को अच्छी तरह कवर करना चाहिए और बीच वाले हिस्से को कसकर दबाया जाना चाहिए। मास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि सांस सही तरह आ रही है या नहीं।
कपड़े का मास्क नियमित रूप से धोते रहें। गरम पानी से मास्क को धोए। उन्होंने कहा ध्यान रहें एक ही तरह के दो मास्क का उपयोग न करें। लगातार दो दिनों तक एक ही मास्क न पहनें। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार, दो मास्क को सही तरह पहनने से सारस कोव 2 आकार के कणों को छानने की प्रभावशीलता लगभग दोगुनी हो सकती है, जिससे उन्हें पहनने वाले के नाक और मुंह तक पहुंचने से रोका जा सकता है। चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार, फिलहाल कोरोना के खिलाफ सबसे बेस्ट मास्क वो है जिसमें तीन-प्लाई हैं, फिट आता है और जिसमें सांस लेने में परेशानी नहीं होती है। ऐसे मास्क को आगे भी उपयोग के लिए धोया जा सकता है। चूंकि अधिकांश कपड़े धोने और पहनने के बाद फैल जाते हैं। ऐसे कपड़े से बने मास्क की गुणवत्ता भी खराब हो सकती है और यह कोरोना के मुकाबले कम उपयोगी हो सकता है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ किया … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ रंधीर लाल,मुख्य … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी मइया … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ है और आज छठ … Read more
- किशनगंज:अवैध खनन को लेकर दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के ओदरा पुल के पास शनिवार को अवैध खनन की सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व खनिज विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।हालांकि अवैध खनन करने वाले मौके से … Read more
- एसजीएफआई प्रमंडलीय शतरंज हेतु जिले के 14 खिलाड़ी चयनितपूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करने … Read more
- किशनगंज जिले की 284 छठ घाटों सहित चिन्हित स्थलों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनातीपर्व को लेकर चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद नगर में 51 स्थानों में मजिस्ट्रेट तैनात किशनगंज/प्रतिनिधि प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के 284 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि व रविवार को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान … Read more
- छठ घाटों में व्यवस्था का अधिकारियों ने लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी क्षेत्र के छठ घाटों का मुआयना कर रही है।इसी कड़ी में रविवार को एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ टू … Read more





























