किशनगंज /अनिर्वान दास
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एसपी कुमार आशीष सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी लहर से बचने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों के अनुसार डबल मास्क का इस्तेमाल करें।
इसे देखते हुए सरकार ने डबल मास्किंग के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी की है। उन्होंने कहा कि डबल मास्क में सर्जिकल मास्क और डबल या ट्रिपल लेयर वाला कपड़े का मास्क शामिल होना चाहिए। मास्क से नाक को अच्छी तरह कवर करना चाहिए और बीच वाले हिस्से को कसकर दबाया जाना चाहिए। मास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि सांस सही तरह आ रही है या नहीं।
कपड़े का मास्क नियमित रूप से धोते रहें। गरम पानी से मास्क को धोए। उन्होंने कहा ध्यान रहें एक ही तरह के दो मास्क का उपयोग न करें। लगातार दो दिनों तक एक ही मास्क न पहनें। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार, दो मास्क को सही तरह पहनने से सारस कोव 2 आकार के कणों को छानने की प्रभावशीलता लगभग दोगुनी हो सकती है, जिससे उन्हें पहनने वाले के नाक और मुंह तक पहुंचने से रोका जा सकता है। चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार, फिलहाल कोरोना के खिलाफ सबसे बेस्ट मास्क वो है जिसमें तीन-प्लाई हैं, फिट आता है और जिसमें सांस लेने में परेशानी नहीं होती है। ऐसे मास्क को आगे भी उपयोग के लिए धोया जा सकता है। चूंकि अधिकांश कपड़े धोने और पहनने के बाद फैल जाते हैं। ऐसे कपड़े से बने मास्क की गुणवत्ता भी खराब हो सकती है और यह कोरोना के मुकाबले कम उपयोगी हो सकता है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें
- ‘माँ’ को गाली देने के विरोध में बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के खिलाफ की गई नारेबाजीजब तक राहुल-तेजस्वी माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा: पूजा कपिल मिश्रा राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नहीं, ‘महिला अपमान यात्रा’: धर्मशीला गुप्ता एक माँ को गाली देकर राहुल गांधी ने … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में कद्दू का बीज जब्त, 6 तस्कर आरोपी गिरफ्तारटेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टेढागाछ स्थित 12वीं बटालियन माफी टोला एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने … Read more
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजितराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन (खेल विभाग) के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में शतरंज प्रतियोगिता … Read more
- गायत्री परिवार द्वारा ढेकसरा में भव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन किशनगंज /प्रतिनिधि प्रज्ञा अभियान शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार युग निर्माण योजना मथुरा के संस्थापक एवं संचालक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म … Read more
- उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन के प्रांगण में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, दौड़, समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर … Read more
- शिक्षक गुलाम रब्बानी के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत शारीरिक शिक्षक गुलाम रब्बानी वर्ष 2007 मध्य विद्यालय नटुवापाडा बहादुरगंज में पदस्थापित थे।जिनका स्थानान्तरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाडी प्रखंड कोचाधामन हो जाने पर विद्यालय परिवार की ओर से भाव भीनी विदाई दी गई। … Read more
- बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार हुई आयोजित, जमीन सबंधित 08 मामलों का किया गया निष्पादनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान अंचल क्षेत्र के जमीन संबंधित 29 मामलों … Read more
- किशनगंज:टोटो वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौतबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गुणा समेशर गावँ के समीप सड़क किनारे लगी तेल टैंकर के चालक को अज्ञात तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर मार दी। जहां इस … Read more
- एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ,विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्पमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी बिगुल फूँक दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम … Read more
- गनियाबाड़ी में फल-सब्जियों के मूल्य संवर्धन पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा अंगीकृत गाँव गनियाबाड़ी में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फल एवं सब्जियों के मूल्य संवर्धन अवसरों पर एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में … Read more