किशनगंज :हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी को बहादुरगंज पुलिस ने भेजा जेल

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बीती रात को वैसा जुरैल गांव के एक घर में लूट पाट करने आये एक अपराधी को देशी कट्टा के साथ ग्रामीणों ने धर दबोचा है ।जबकि इनके अन्य तीन साथी घटनास्थल से बाईक से फरार हो गये हैं।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए अपराधी को कब्जे में लेकर थानाकांड सं.133/21 को दर्ज कर,अपराधी को जेल भेजने का कार्य किया है ।







प्राप्त जानकारियों के मुताबिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसा जुरेल यादव टोला में बीती रात पवन लाल सिंह का दरवाजा अपराधियों के द्वारा तोड़ा जा रहा था।जिसकी आवाज पर गॉंव बाले हल्ला करने लगे ।जिससे घबड़ा कर चारो अपराधी बाईक पर सवार हो फायरिंग करते भागने लगे ।भागने के क्रम में एक अपराधी बाईक से गिरकर घायल हो गया ।जिसे पीछा करते ग्रामीणों ने धर दबोचा।वहीं सूचना पाकर बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ,गस्तीदल के एएसआई अरुण कुमार सदलबल भी मौके पर पहुंच घायल अपराधी को कब्जे में लेकर इसका ईलाज करा थाना लाये । पूछताछ में धराये अपराधी ने अपना नाम माजोद्दीन उर्फ माजो पिता अनीरुद्दीन ,ग्राम बिरनियां, वार्ड नं. 05 बतलाया है ।जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा ,जिसमें से फायर किया खाली खोखा एवं एक चाकू बरामद किया ।जबकि पूछताछ में माजो ने भागे अपने तीन साथियों का नाम पता भी बतलाया है ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए बहादुरगंज पुलिस सक्रिय हो गयी है ।जबकि माजोद्दीन को इस कांड में अंकित भादवि की धाराऐं 392 ,511 ,एवं आर्म्स एक्ट की धाराऐं 25(1-बी) ए ,26/27/35 के तहत जेल भेजने का कार्य किया जा चुका है।



आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई