जानिए 5 जून को कितने बजे लगेगा चन्द्र ग्रहण ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

धर्म / डेस्क

2020 का दूसरा चंद्र ग्रहण 5 जून को लगने वाला है ।मालूम हो कि यह ग्रहण वास्तविक चंद्र ग्रहण ना होकर एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा । विद्वानों के अनुसार उपछाया चंद्र ग्रहण को धार्मिक लिहाज से बहुत ज्यादा मान्यता नहीं दी जाती है । वैसे ग्रहण के दौरान थोड़ी बहुत सावधानियां रखनी चाहिए ।

ग्रहण  रात में 11 बजकर 10 मिनट से शुरू होगा और रात में 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा । ये चंद्र ग्रहण ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लग रहा है । मालूम हो कि ग्रहण भारत सहित कई देशों में दिखाई देगा यह ग्रहण ।मालूम हो कि इस ग्रहण में सूतक नहीं लगेगा जिसकी वजह से धार्मिक गतिविधियों को बंद नहीं किया जाएगा ।

मालूम हो कि सूतक 24 घंटे पहले लग जाता है जिसमें किसी तरह की पूजा पाठ नहीं की जाती और मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते है ।

जानिए 5 जून को कितने बजे लगेगा चन्द्र ग्रहण ।