सीतामढ़ी /संवादाता
जिले के बेला थाना क्षेत्र के इस्लामपुर टोला कान्हवा पंचायत निवासी समसुल अंसारी के पुत्र एजाज अंसारी की लाश नाले से मिलने से जहाँ परिवार वालों में कोहराम मच गया ।गौरतलब हो कि एजाज 6 अप्रैल से लापता हो गया था । एजाज अंसारी के परिजनों का कहना है कि अपने लड़के को सभी जगह खोजबीन किया कहीं कुछ पता नही चला तो 6 तारीख को बेला थाना में लिखित आवेदन भी दिया।
लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी एजाज नहीं मिला।शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया ।वहीं मौके पर पहुंची राजद नेत्री ऋतु जायसवाल ने पुलिस प्रशासन के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए और करवाई की मांग की है ।पुलिस ने नाराज लोगो को किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है ।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 223





























