15000 मास्क वितरित का संस्था ने रखा लक्ष्य
किशनगंज /संवाददाता
जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी किशनगंज के निर्देशानुसार रेड क्रॉस सोसाइटी किशनगंज कोरोना महामारी से आम जनो की सुरक्षा के लिए 15000 मास्क वितरण का संकल्प लिया है ।
मंगलवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा के नेतृत्व में घरमगंज चौक , कैल्टैक्स चौक , डुमरिया, रोलबाग, खगड़ा, डे मार्केट आदि प्रमुख स्थानों पर 1200 से अधिक मास्क वितरण कर आम जनो के बीच जागरूकता अभियान चलाया व घर से बेवजह बाहर ना निकलने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के लिए अपील कार्यकर्ताओं द्वारा कि गई

मास्क वितरण करने में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा सदस्य सुमित साहा कौशल आनंद हरि कुमार अजय सिंह आदि सक्रियता से से मौजूद थे।



























