किशनगंज /संवाददाता
मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिले के कांग्रेसी नेताओ ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया । धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पिन्टु चौधरी जी ने की । धरना के माध्यम से काग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क एवं रेल दुर्घटना में मारे गये प्रवासी मजदूरों के परिवार को बीस लाख सरकारी मुवाअजा व परिजनो को सरकारी नौकरी की मांग सरकार से की है ।साथ ही
आयकर सीमा से बहार लोगों के खाते में दस हजार रूपये का हस्तांतरण करने तथा बिहार से बाहर रह रहे अप्रवासी मजदूरों की वापसी सरकार अविलंब निशुल्क करे उनसे रेल व बस किराया न वसुला जाये।एवं लाक डाउन के अवधि में मध्यम वर्गीय व्यवसायिक को हुये नुकसान के भरपाई के लिये आर्थिक सहयोग करें एवं किसानो के हुये फसल नुकसान के लिये प्रति एकड़ दस हजार रूपये का मदद करने की भी मांग की गई है ।

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अरूण साह,जिला उपाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु,कांग्रेस महासचिव आदर्श कुमार साहा,महिला अध्यक्ष शाहजहाँ खातुन,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि साहबुल अख्तर,सफी अहमद,आजाद साहिल,तौसीफ़ अंजर,एहसान हसन,निशूखान,जुल्फकार अहमद अंसारी,सइदा खातुन,मनोज ठाकुर,बाबुल रशीद,गुड्डू अंसारी,मुदस्सीर,मोoकैफ सहित दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता दी ।



























