बंगाल /डेस्क
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक नंदीग्राम के बारोलिया बाज़ार में 4- 5 लोगो ने उन्हें धक्का दिया जिससे वो जख्मी हो गई है ।सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि उनके पैर में गंभीर चोट लगी है और काफी दर्द महसूस कर रही है ।उन्होंने कहा जिस समय उन्हें धक्का दिया गया वहां लोकल पुलिस भी मौजूद नहीं थी ।सीएम ने सीने में दर्द कि शिकायत भी कि है ।
सीएम ने कहा कि वो कोलकाता जा रही है और वही अपना इलाज करवाएंगी ।साथ ही सीएम ने इसे साजिश बताया है और चुनाव आयोग से शिकायत कि बात कही गई है ।सवाल उठता है कि सीएम जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठी सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है ।बता दे की आज ही उन्होंने हल्दिया सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है ।वहीं बीजेपी नेता श्री कैलाश विजवर्गीय ने पूरे मामले पर कहा कि ममता बनर्जी भारी सुरक्षा घेरे में रहती है कैसे उनपर कोई हमला कर सकता है ।श्री विजयवर्गीय ने कहा सहानुभूति पाने के लिए वो ड्रामा कर रही है और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए ।





























