Search
Close this search box.

भारत की संप्रभुता पर हमला करने वालो को मुंह तोड़ जबाव दिया जाएगा – गृह मंत्री 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे


बंगाल में अव्यवस्था का लगाया आरोप

कांग्रेस पार्टी का नजरिया सूतुर मुर्ग की तरह 

पालघर अपराधियों पर होगी कठोर करवाई ।

रविवार को एक निजी समाचार चैनल पर गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में सब कुछ ठीक नहीं है । श्री शाह ने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर यदि एफआईआर करवा कर ममता बनर्जी सोच रहीं हैं कि वो चुनाव जीत जाएंगी तो वो ग़लत फहमी में है ।

वहीं मौलाना शाद की गिरफ्तारी पर कहा कि कोई भी हो बख्सा नहीं जाएगा ।

श्री शाह ने केंद्र सरकार द्वारा महामारी के दौरान की जा रही केंद्र सरकार के द्वारा कार्यों को गिनवाया और कहा कि श्रमिको के लिए हमारे मन में भी पीड़ा है लेकिन कांग्रेस पार्टी सुतुरमुर्ग की तरह सभी मामलो को देख रही है ।

श्री शाह ने पालघर में हुई संतो की हत्या पर भी कठोर करवाई की बात दोहराई और कहा को मामला कोर्ट में है और ये गंभीर मामला है इसे हलके में नहीं लिया जा सकता ।

श्री शाह ने सर्ज़िल इमाम मामले पर भी जिसमें caa धरना के दौरान चिकन नेक को तोड़ने की बात कही गई थी पर कहा की जिस जिस ने विद्वेष फैलाने का काम किया है करवाई की जाएगी ।

शाह ने गुलाम नबी आजाद ,कपिल सिब्बल , आनंद शर्मा  द्वारा दिए गए बयान पर कहा की किसी को बख्शा नहीं जायेगा । शाह ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर जिस जिस ने भ्रम फैलाया है सब पर कार्रवाई होगी ।

वहीं जम्मू कश्मीर में आतंक के मुद्दे पर कहा की आतंकवाद की जड़ में कांग्रेस है साथ ही कहा कि 370 लागू होने के बाद आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है । श्री शाह ने चीन के साथ जारी ताजा विवाद पर कहा कि राजनयिक स्तर के साथ साथ सेना के अधिकारी भी बात कर रहे है ।

श्री शाह ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत की विस्तारवादी नीति नहीं रही है लेकिन कोई संप्रभुता पर हमला करेगा तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा और अतिक्रमण पर मुंह तोड़ जबाव देने की बात कही है । श्री शाह ने कहा कि महामारी के बाद भारत की युवा शक्ति पूरे दुनिया को राह दिखाएगी और भारत आगे बढ़ेगा ।

भारत की संप्रभुता पर हमला करने वालो को मुंह तोड़ जबाव दिया जाएगा – गृह मंत्री 

× How can I help you?