बिहार /वैशाली
वैशाली जिले के महनार में फास्टफूड दुकान पर हुए विवाद में युवक को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है ।जानकारी के मुताबिक फास्टफूड के स्टॉल पर एगरोल खाने को लेकर विवाद हुआ तो , लफंगो ने युवक को गोली मार दी । घटना वैशाली जिले के महनार खरजम्मा की है ।जानकारी के मुताबिक देर रात गांव के चौराहे पर फास्टफूड के स्टॉल पर ऑटो चलाने वाला विजय एगरोल खाने पहुंचा था ।
ऑडर को लेकर स्टॉल पर खड़े कुछ लड़को के कहासुनी हुई ।जिसके बाद अचानक लड़को ने विजय के सीने में गोली उतार दी । वारदात के बाद आनन् फानन में घायल युवक को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया , जंहा डाक्टरों ने घायल युवक के सीने से गोली निकाली ।घायल युवक की हालत गंभीर बानी हुई है ।घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले कि जांच की है । थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चली है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । घटना के बाद यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि किस तरह छोटी छोटी बात में लोग गोली मारने पर उतारू हो जा रहे है ।स्थानीय लोगों ने आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है ।





























