अरमिना मौत मामला ! डीएम पहुंचे मृतिका के घर दिया सरकारी मदद ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

गुजरात के अहमदाबाद से कटिहार आ रही महिला की ट्रेन में हुई मौत  मामला ।  मुज़्ज़फरपुर स्टेशन पर मृतक अरमिना के शव को उतारा गया,मृतिका अरमिना के कफन को आँचल समझ खेल रहे मासूम का वीडियो हुआ था देश मे वायरल,ज़िला पदाधिकारी कँवल तनुज खुद पहुचे मृतक अरमिना के परिजन से मिलने उनके घर कटिहार के आजमनगर प्रखंड ,डीएम कँवल तनुज ने दिया हर सरकारी मदद

डीएम कंवल तनुज जमीन के कागज देते हुए ।

गुजरात के अहमदाबाद से कटिहार आ रही एक महिला की मौत अचानक ट्रैन में यात्रा के दौरान हो गई थी जिसके शव को बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रेलवे ने उतार दिया था। मृत माँ के कफ़न के साथ खेलते  मासूम की  तस्वीर ने पुरे देश की जनता के रोंगटे खड़े कर दिए थे । महिला कटिहार जिले के आजमनगर की रहने वाली थी । महिला के साथ सफर कर रहे उसके जीजा के मुताबिक ट्रैन में लम्बे समय तक खाना पानी नहीं मिलने के कारण उसकी मौत भूख से हो गई थी। जिसके बाद श्रमिक स्पेशल ट्रैन में रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का सवालिया निशान खड़े हो गए हैं ।

इस रोंगटे खड़े कर देनेवाली तस्वीर पर जब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की नजर पड़ी तो उन्होंने पीड़ित परिजनों को अपने पार्टी फंड 5 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का एलान के साथ-साथ मृत महिला के आश्रित दोनों बच्चों की परवरिश की घोषणा की जिसके 24 घंटे के भीतर कटिहार राजद के जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी के नेतृत्व में बरारी विधायक नीरज यादव की मौजूदगी में 5 लाख रुपये मृत महिला के परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।

अब  कटिहार के डीएम कँवल तनुज मृत महिला के गांव आजमनगर पहुंचे और भूमिहीन मृत महिला के बेटे के हाथ बासगीत पर्चा के तहत ढाई डिसमिल जमीन के कागजात दिए। साथ ही डीएम ने आवास योजना के तहत पक्का घर बनवाने का भरोषा भी पीड़ित परिवार को दिया । डीएम ने मृतिका के बच्चों को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता का भरोषा भी दिया |

बहरहाल, श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान कटिहार के तीन लोगों के मौत की खबर सामने आई है  जो बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के ही बताये जा रहें हैं । जिनके हालात भी कमोबेस इसी मृत महिला जैसी है जरुरत है वैसे सभी लोगों को मदद पहुंचाने की जिनकी मौत सरकारी बद इंतजाम के कारण यात्रा के दौरान ट्रैन में हुई है ।

अरमिना मौत मामला ! डीएम पहुंचे मृतिका के घर दिया सरकारी मदद ।