Search
Close this search box.

सेवा परमो धर्म हमारी संस्कृति – पीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पीएम नरेंद्र मोदी ने 65वी वार की मन कि बात ।

राजेश दुबे

रविवार को पीएम मोदी ने अपने मन के बात में देश वाशियो को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थ व्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुल चुका है ।हवाई यात्रा ,रेल गाड़ियां सावधानी के साथ चलना आरंभ हो चुकी है ।पीएम ने कहा कि सेवा परमो धर्म हमारी प्राचीन संस्कृति रही है और इस महामारी के दौर में भी देखा गया कि कैसे लोग सीमित संसाधन होने के बावजूद भी लोगो की मदद कर रहे है ।

पीएम ने डॉक्टर और नर्स को बधाई दी ।पीएम ने कई लोगो के उदाहरण दिए जो लोगो के सेवा में जुटे हुए है ।पीएम ने कहा कि श्रमिको की पीड़ा हम देख सकते है ।पूर्वी भारत के विकास की जरूरत की बात पीएम ने दोहराई ।

पीएम ने सरकार द्वारा श्रमिको के लिए चलाए जा रहे स्किल मैपिंग जैसी योजनाओं को गिनाया और आत्म निर्भर भारत पर मंथन करने की बात कही साथ ही कहा कि मेक इन इंडिया की और कदम बढ़ रहे है ।पीएम ने कहा आत्म निर्भर भारत अभियान एक दशक में उचाई पर पहुंचेगा साथ ही योग और आयुर्वेद में दुनिया अब दिलचस्पी लेने लगे है ।

पीएम ने कहा कि योग अभी अहम है और इसका अत्यधिक लाभ है एवं आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित योग प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की ।पीएम ने कहा कि डेढ़ साल पहले आयुष्मान भारत कि शुरुआत की गई थी जिससे एक करोड़ से अधिक लोगों का इलाज किया गया ।

आयुष्मान योजना के तहत की गई इलाज से 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक की बचत गरीबों को मिली है । पीएम ने कहा कि योजना कि 50% लाभार्थी महिलाएं और बच्चियां है । पीएम ने आयुष्मान योजना के कुछ लाभार्थियों का उदाहरण देकर योजना की उपलब्धियों का ब्योरा दिया ।

पीएम ने टैक्स भरने वाले लोगो को बधाई दी साथ ही अमफान तूफान की चर्चा की और दुख व्यक्त किया साथ ही टिड्डीयो के हमले से उपजे संकट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही इसका उपाय निकाल लिया जाएगा ।

पीएम ने कहा जीवन की रफ्तार भले धीमी हुई है लेकिन जैव विविधता देखने को मिल रही है साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने की विनती की और कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल बना कर चलने कि जरूरत है । पीएम ने जल संग्रह पर जोर देते हुए कहा कि यह हमारे बच्चो के भविष्य पर निर्भर है ।पीएम ने पेड़ लगाने और पंक्षिओ के लिए जल रखने की अपील की । पीएम ने कहा कि कोरिना से अभी लड़ाई लंबी है ।पीएम ने लोगो से सतर्क रहने और मास्क लगाने की अपील की ।

सेवा परमो धर्म हमारी संस्कृति – पीएम

× How can I help you?