देश /डेस्क
झारखंड में शनिवार को 71 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें जमशेदपुर से 43, सिमडेगा से 4,हजारीबाग से 4 ,धनबाद से 13, गढ़वा से 2 ,गुमला से 1 ,पलामू से 1 खूंटी से 2 ,साहेबगंज से 1 कोरोना मरीज मिला, झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 593 हो गई है ।






























