Search
Close this search box.

छत से गिरकर मासूम शिवम की मौत । परिजनों ने डॉक्टर पर लापारवाही का लगाया आरोप किया हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार / रितेश रंजन

परिजनों ने प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के प्रबंधक और डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप ,उग्र परिजनों ने किया पीएचसी में हंगामा , मौके पर पहुचे बरारी विधायक

धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर के इलाज में लापरवाही बरतने के कारण एक 18 माह के मासूम की मौत हो गयी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना कटिहार के समेली प्रखंड के लालचंद खेड़ा गावँ की है जहाँ छत पर मां के साथ मासूम शिवम खेलने के दौरान छत से गिर पड़ा आनन फानन में बच्चे के परिजन उसे समेली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए ।

ऑक्सीजन और उचित इलाज के अभाव ने मासूम शिवम की मौत हो गयी परिजनों की माने तो मौके पे मौजूद डॉक्टर से परिजनों ने कटिहार रेफर करने की मांग की लेकिन एम्बुलेंस के रहते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधन ने एम्बुलेंस नही होने का हवाला दे कर रेफर करने में लापरवाही बरती जिससे मासूम की मौत हो गयी उग्र परिजनों द्वारा पीएचसी में हंगामा किया गया जिसकी सूचना पर बरारी विधायक नीरज यादव भी मौके पर पहुचे

लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी विधायक नीरज यादव ने भी चिकित्सक की इलाज में लापरवाही की बात मानी और उन पर करवाई की बात कही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मासूम की दुखद मौत के बाद गावँ में मातमी सन्नाटा है । लेकिन अगर धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाहन नही करेंगे तो धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर से लोगो का भरोसा उठ जाएगा जरूरत है डॉक्टर भी अपने कर्तव्यो को समझे और उसका दायित्वपूर्वक निर्वाहन करे ताकि लापरवाही किसी की मौत का सबब न बने

छत से गिरकर मासूम शिवम की मौत । परिजनों ने डॉक्टर पर लापारवाही का लगाया आरोप किया हंगामा

× How can I help you?