किशनगंज /बहादुरगंज / देवाशीष चटर्जी
शनिवार की सुबह जिला खनन पदाधिकारी ने बेड मिसाली से लदे दो ओवरलोड ट्रक को जब्त कर बहादुरगंज पुलिस के किया हवाले।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने कहा कि शनिवार की सुबह बंगाल के रास्ते अररिया की ओर जा रही बेडमिसाली लदे दो ओवरलोड ट्रक को जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बहादुरगंज एलआरपी चौक पर जब्त कर बहादुरगंज थाना के सुपुर्द कर दिया गया है । जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया है कि जब्त किए गए दोनो ट्रक का धर्म कांटा में वजन करवाक़र वजन की सही जांच प्रति जिला खनन विभाग के कार्यालय में सुपुर्द किया जाए ताकि सरकारी क्षमता से अधिक मात्रा में लदे बेडमिसाली का सरकारी नियमानुसार जुर्माना वसूला जा सके ।एवम राज्यसव की पूर्ति की जा सके।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने यह भी कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र किशनगंज होने के कारण आये दिन बंगाल के रास्ते बिहार में बालू,गिट्टी एवम बेडमिसाली से लदे ओवरलोड ट्रक सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं जिसकी सूचना मिलते ही जिला खनन पदाधिकारी एवम परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों को जब्त कर रही है एवम सरकारी नियमानुसार जब्त किए गए वाहनों से वाहनों का वजन करवाक़र जुर्माना की वसूली भी किया जा रहा है।