देश में कोरोना का कहर जारी ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

शनिवार को जारी  आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,73,763 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 86,422 एक्टिव केस हैं, वहीं 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं।

24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 7,964 मामले सामने आए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा 265 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा अब 5 हजार के पास पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय  के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक 4971 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं बिहार में आंकड़ा 3509 पहुंच चुका है और बीमारी से 17 लोगो की मौत हो चुकी है ।स्वस्थ मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि अभी तक 1200 से अधिक मरीज ठीक हो चुके है ।

देश में कोरोना का कहर जारी ।