डीएम ने छात्र रेहान फ़जल को किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

जिले का नाम रौशन करने वाले अन्य दो छात्र भी हुए सम्मानित

बिहार बोर्ड की मैट्रिक इम्तिहान 2020 में +2 उच्च विद्यालय पौआखाली के छात्र रेहान फजल को जिला में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जिला पदाधिकारी किशनगंज आदित्य प्रकाश ने मेडल,डिक्शनरी,कलम, और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए हैं।इस दौरान डीएम आदित्य प्रकाश ने छात्र रेहान फ़जल का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें उनकी कामयाबी पर मुबारकबाद दी है और बेहतर भविष्य की कामना की है।

डीएम आदित्य प्रकाश ने छात्र रेहान से कहा है कि ईमानदारी और लगन के साथ की गई परिश्रम लकभी बेकार नही जाता,आपने अपने स्कूल, गांव घर के साथ ही साथ पुरे जिले का नाम रौशन किया है जो काफी गर्व का विषय है। डीएम आदित्य प्रकाश ने छात्र रेहान फ़जल को आगे भी इसी तरह मन लगाकर पढाई करते रहने तथा भविष्य में उच्च शिक्षा हासिल कर एक बेहतर मुकाम तय करते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा में योगदान दें इसकी उम्मीद जताते हुए शुभकामनाएँ दी है।

गौरतलब हो कि रेहान फ़जल जिले के पौआखाली प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र है जो पौआखाली थानाक्षेत्र के मालिनगांव गांव का निवासी है।जिनके पिता मु ककुतुबुद्दीन गांव में ही किराने की दुकान कर अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं और रेहान की पढाई लिखाई का खर्च भी।रेहान साईकिल से ही अपने गाँव से 6 किलोमीटर की दुरी तय कर रोजाना स्कूल आया करता था।बहरहाल,बेटे की कामयाबी पर आज रेहान के अब्बु और अम्मी रजिया खातुन को बड़ा नाज़ है। साथ ही गांववासियों और स्कूल के शिक्षकों को भी रेहान की कामयाबी पर फक्र महसूस हो रहा है।

डीएम ने छात्र रेहान फ़जल को किया सम्मानित