चोरो ने दो घरों में किया हाथ साफ ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /कोचाधामन

जिले में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है ।ताज़ा मामला जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के बुआलदाह पंचायत , तालबारी गांव का है जहां चोरी ने  दो घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।

जानकारी के मुताबिक  चोरों ने बुआलदाह पंचायत के मोहम्मद इस्माइल के घर का ताला तोड़  घर से  सोना  चांदी के गहनों के साथ  लगभग एक लाख रुपये नगदी भी ले उड़े । वहीं दूसरा मामला शिक्षक राजू दास के घर में हाथ साफ करते हुए चोर पांच हजार रुपया और मोबाइल ले उड़े है ।

चोरो ने दो घरों में किया हाथ साफ ।

error: Content is protected !!