देश में बढ़ेगा लॉक डाउन ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में covid 19 संक्रमितों की जांच में बढ़ोतरी के बाद तेजी से मामले सामने आ रहे है जिसके बाद देश में लॉक डाउन बढ़ने के संकेत मिलने लगे है ।मालूम हो कि 31 मई को लॉक डाउन 4 समाप्त हो रहा है ।उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गुरुवार को फोन पर कई राज्यो के मुख्य मंत्रियों से उनकी राय जानी है ।

वहीं मुख्य मंत्रियों का विचार जानने के बाद गृह मंत्री श्री शाह ने आज प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भी उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें मुख्य मंत्रियों के विचारो से अवगत करवाया है । सूत्रों की माने तो बैठक में लॉक डाउन सहित चीन के साथ उपजे हालात पर भी चर्चा चली है ।

मालूम हो कि भारत कोरोना वायरस से प्रभावित शीर्ष 10 देशों की लिस्ट में 9 वे स्थान पर आ गया है। गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सरकार लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ा सकती है। 

देश में बढ़ेगा लॉक डाउन ?