Covid 19 ! देश में आंकड़ा 1 लाख 60 हजार के पार तो बिहार में भी तेजी से बढ़ रही है संख्या ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,60,666 हो गई है। इस बीच पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 187 रही जबकि 70,000 से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

वहीं बिहार  में 3185 कोरोना संक्रमितों में 2168 दूसरे राज्य से लौटने वाले प्रवासी हैं ।पिछले 24 घंटे में मिले 149 नये मरीज मिले है ।

Covid 19 ! देश में आंकड़ा 1 लाख 60 हजार के पार तो बिहार में भी तेजी से बढ़ रही है संख्या ।