देश में 1 लाख 58 हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार में 3036 है संक्रमितों की संख्या जबकि 800 हुए ठीक 15 की मौत

पटना /डेस्क

 गुरुवार को मिले ताज़ा अपडेट के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333   पार पहुंच गया है । जिसमे  86 हजार सक्रिय केस हैं ।लेकिन अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की दर भी बढ़कर 42.45 फीसद हो गई है ।

जानकारी के अनुसार अब तक करीब 67 हजार लोग स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में 105 लोगों की मौत हो गई है।

देश के किसी भी राज्य में एक दिन में कोरोना से 100 से ज्यादा मौतें पहली बार हुई हैं। मालूम हो कि महाराष्ट्र और दिल्ली में तेजी से महामारी फेल रही है ।वहीं बिहार में 68 नए मामले मिले है जिसके बाद संख्या 3036 पहुंच चुकी है ।जबकि 800 ठीक हुए है 

देश में 1 लाख 58 हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या ।