किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मटियारी पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 14 बाभनटोली में आग लगने से हजारों की संपत्ति का नुकसान हो गया ।घटना की सूचना के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया है ।घटना सोमवार रात की है । अगलगी में चार घर जलकर खाक हो गया।आग लगने से दो पालतू जानवर की मौत आग में झुलसने से मौके पर ही हो गई है।घर में सोए सभी लोग बाल -बाल बच गए।इस घटना में घर में सोये किसी व्यक्ति के झुलसने की खबर नहीं है।
लेकिन घर में रखा सब समान जलकर राख हो गया।आग लगने की खराब से गाँव में अफरा तफरी मच गई। गांव के आस-पास के लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण कर लिया गया। जिससे आस-पास के घर जलने से बच गयी। पीड़ित परिवारों में कमरु जमा ,अंजर आलम, समुजर आलम, महेरुजमा का टीना का घर जल कर खाक हो गया।लोगों ने बताया कि दो बकरी मुर्गा, मुर्गी सहित आनाज व जरूरत का सारा समान आग की तेज लपेट में जल कर रखा हो गया।
आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।आग लगने की सूचना पाकर टेढ़ागाछ सीओ अजय कुमार चौधरी व राजस्व कर्मचारी तारिक अनवर घटना स्थल का निरीक्षण किया।घटना की पुष्टि सीओ अजय कुमार चौधरी ने की है।उन्होंने बताया अगलगी में हजारों का नुकसान होने का अनुमान है।