देश :दुर्घटना में घायल केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक का हाल जानने गोवा पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,कहा जरूरत पड़ी तो दिल्ली ले जा सकते है

SHARE:

देश/डेस्क

सड़क दुर्घटना में सोमवार को घायल केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक का हालचाल जानने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गोवा पहुंचे और उन्होने चल रहे इलाज की जानकारी चिकित्सको से ली है ।

गोवा मेडिकल कॉलेज में हाल जानने के बाद रक्षा मंत्री श्री सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने खुद मुझे फोन करके इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की और मुझे यहां आने के लिए कहा। डॉक्टरों से बात हुई, श्रीपद नाइक जी की हालत अब स्थिर है ।






श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में एम्स के निदेशक की यहां के डॉक्टरों से बात हुई है और वहां से एक टीम यहां के डॉक्टर के साथ आकर चर्चा करेगी और जो फैसले लेने जरूरी होंगे वो लेंगे।उन्होंने कहा यहां इलाज संभव है तो यहां इलाज होगा, अगर दिल्ली ले जाने की जरूरत हुई तो दिल्ली ले जा सकते हैं ।

गौरतलब हो कि सोमवार को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के पास हुए सड़क हादसे में श्रीपद नाईक घायल हो गए थे जबकि उनकी पत्नी विजया नाईक एवं उनके सचिव की मौत हो गई थी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई