किशनगंज /प्रतिनिधि
- टीकाकरण अभियान के लिए जिला पदाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
- प्रथम चरण में जिले के 5 केन्द्रों में लगेगी कोरोना वैक्सीन,
कोविड-19 वैश्विक महामारी पर नियंत्रण के लिए जिले 16 जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ होने जा रहा है | टीकाकरण की तैयारी को लेकर आदित्य प्रकाश, जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई | बैठक की शुरुआत में डब्लू.एच.ओ एस ऍम ओ अमित कुमार के द्वारा पीपीटी के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी से संबधित बिंदुओं पर प्रस्तुति की गई।
आगामी 16 जनवरी से प्रारंभ किये जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम अभियान में प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए लगभग 8621 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची भी तैयार है।प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिले में 5 टीकाकरण केंद्र स्थापित होंगे | चुनाव बूथ की तरह स्थापित इन केन्द्रों पर पर सभी स्तर के लाभार्थी अर्थात स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, आईसीडीएस कर्मी एवं स्वास्थ्य पदाधिकारियों आदि को टीकाकरण के लिए समान रूप से सम्मिलित किया जायेगा|
टीकाकरण की समुचित व्यवस्था का जिला पदाधिकारी ने दिया आदेश :
कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला टास्क फोर्स के अधिकारी लगातार बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूर्ण करने का निदेश आला अधिकारियों को दिया । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कोरोना वैक्सीन से संबंधित आवश्यक तैयारी व वैक्सीन के रखरखाव के लिए समुचित व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो | डीएम ने कहा कि कोई भी स्वास्थ्यकर्मी इस टीके से वंचित नहीं रहना चाहिए | इसके लिए नोडल पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया | बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण के मार्ग दर्शिका के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी करने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया |इसके आलावा सभी प्रखंड स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक भी 13 जनवरी तक कर लेने का निर्देश दिया |
- रजिस्टर्ड लाभार्थियों की सूची सत्र स्थल पर 14 जनवरी तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का आदेश
प्रथम चरण के टीकाकरण लिए जिले में चयनित 5 सत्र स्थल यथा- सदर अस्पताल, सामुदायिक अस्पताल बहादुरगंज, सामुदायिक अस्पताल पोठिया ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज और माता गुजरी मेडिकल कॉलेज हैं | जिला पदाधिकारी ने टीकाकरण अभियान के लिए चयनित सभी 5 सत्र स्थलों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास लगातार करते रहने का आदेश पदाधिकारियों को दिया गया | टीकाकरण के लिए को-विन पोर्टल पर रजिस्टर्ड लाभार्थियों की सूची सम्बद्ध सत्र स्थल पर 14 जनवरी तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने तथा लाभार्थियों को टीकाकरण की सूचना 14 जनवरी तक दिए जाने का आदेश दिया गया है| साथ ही सत्र स्थलों की वेबकास्टिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारी का निर्देश भी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया | टीकाकरण के कर्मियों को प्रशिक्षित करने, सत्र स्थल पर टीकाकरण जनित कचरे के निस्तारण, टीकाकरण दल के गठन एवं लॉजिस्टिक की उपलब्धता, टीकाकरण के पश्चात् परेशानियों से निपटने सम्बंधित व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में कई आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया ।
- सम्पूर्ण टीकाकरण की कार्रवाई डिजिटल प्लेटफार्म पर आधारित होगी
जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन ने बताया कि कोविड-19 का टीकाकरण कार्य का अनुश्रवण पूर्णतः ऐप आधारित होगा | वैक्सीन की डिलीवरी से लेकर टीकाकरण तक सम्पूर्ण कार्य डिजिटल होगा| इसके लिए भारत सरकार द्वार लांच किये गए को-विन ऐप नाम के डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग किया गया | प्रथम चरण के लिए तैयार किये गए स्वास्थ्यकर्मी (हेल्थ वर्कर्स) का डाटा भी इस ऐप से लिंक्ड होगा | ऐप के माध्यम से हीं लाभार्थियों के पंजीकरण से लेकर वेरीफिकेशन तक के कार्य को पूरा करना जरूरी होगा | जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर एईएफआई से निपटने की पूरी व्यवस्था रखी जाएगी । 28 दिन बाद कोविड टीका का दूसरा डोज दिया जायेगा। दूसरे डोज के 6 सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होगी । - बैठक में शामिल पधाधिकारी एवं अन्य –
बैठक में जिले के , उप समाहर्ता, राजस्व, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस., जिला पंचायती राज पदाधिकारी, , समादेष्टा, जिला श्रम संसाधन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी,सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी , जिला प्रतिनिधि, यूनिसेफ, डब्लू.एच.ओ., सीफार जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य मौजूद रहे |
कोविड-19 के टीकाकरण के साथ साथ भूले नहीं निम्न बातों का पालन करना: - व्यक्तिगत स्वच्छता और 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
- बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
- साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
- छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
- घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
- आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
- मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें






























