खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
सोमवार को घोसपुकुर मंडल के विभिन्न गांवों में जरूरतमंद लोगों के बीच बागडोगरा निवासी व समाजसेवी आकाश लामा ने कंबल वितरण किया .
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी आकाश लामा ने बताया कि घोसपुकुर मंडल अन्तर्गत विभिन्न गांवों में कार्यक्रम का आयोजन कर 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया .
इस दौरान जरूरतमंद लोगों के ठंड से कंपकपाते लोगों को बागडोगरा निवासी समाजसेवी आकाश लामा ने गर्म कपड़े कंबल प्रदान किया तो वही जरूरतमंद लोगों ने इस मदद के प्रति अपना खुशी व्यक्त किया .

Author: News Lemonchoose
Post Views: 242