देश :फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बनी मां ,विराट कोहली ने दी जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

फिल्म अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा मां बन गई है और उन्होंने  सोमवार को बेटी को जन्‍म दिया। उनके पति विराट कोहली ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।विराट ने जैसे ही यह सूचना दी उसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया ।

अनुष्का और विराट के चाहने वालो ने दोनों को बधाई दी है और बच्ची के स्वास्थ होने की सभी कामना कर रहे है । बता दें, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत लौट गए थे। इससे पहले वह वनडे टी-20 और पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे। कोहली ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए बेहद भावुक लफ्जों में लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है।

फोटो साभार :विराट कोहली ट्विटर हैंडल

देश :फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बनी मां ,विराट कोहली ने दी जानकारी