बंगाल :भाजपा के शुरू किया ‘कृषक सुरक्षा अभियान’,
किसानों को कृषि बिल के बारे में जानकारी देकर किया एक मुट्ठी चावल एकत्रित

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

विधान सभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे तृणमूल कांग्रेस नागरिकों तक पहुंचने एवं उनका समर्थन प्राप्त करने की पूरी तरह से कोशिश में जुट चुकी है तो वही दूसरी ओर भाजपा ने भी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस को हारने व नागरिकों तक पहुंचने तथा उनका समर्थन पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी है .

‘कृषक सुरक्षा अभियान” के तहत भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता गांवों में किसानों के घर-घर जाकर एक-एक मुट्ठी चावल एकत्र कर रहे हैं और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं . इसी क्रम में सोमवार को भाजपा के प्रदेश महासचिव सयन्तान बसु ने रानीगंज- बिन्नाबाड़ी मंडल अन्तर्गत बूथ संख्या 29 में किसानों के घर-घर जाकर एक-एक मुट्ठी चावल संग्रह किया और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी .

सयन्तान बसु ने किसानों को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गए कृषि बिल आपलोगों के हित में लिया गया फैसला है . इसके बावजूद विपक्षी पार्टी द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. लेकिन विरोध करने वाले वे लोग हैं जो आढ़तियों के खर्चे पर विरोध कर रहे हैं और आपलोगों को गलत जानकारी देकर भड़का रहे हैं .

इसलिए आपलोग इसकी झांसा न पड़े . उन्होंने कहा पहले मंडियों में आढ़तियों वाले अपनी शर्तों पर किसानों से उनका उत्पाद लेते थे, परंतु अब सरकार किसानों को यह अधिकार दे रही है कि वह कहीं भी अपना उत्पाद बेच सकते हैं . उन्होंने कहा मंडी कानून में कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य हटाया जा रहा है . उन्होंने कहा केंद्र सरकार के उक्त कृषि बिल से आपलोग किसान भाई को लाभ होगा .

आपलोग किसी के झांसा में न आये इस बिल के लागू होने से दलाल अब आपलोगों को धोखा नहीं दे पाएंगे और अपना उपज को सरकार को सीधे उचित मूल्य पर बेच सकेंगे . इसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने अपने फायदा के लिए इस बिल के बारे में आपलोगों को गलत तरीके से जानकारी दे रहे हैं तथा इसका विरोध कर रहे हैं . इस मौके पर सयन्तान बसु के अलावे नेशनल कॉउंसिल के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल , जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष दीनदयाल सिन्हा , रानीगंज – बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा , मृण्मय राय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे .

सबसे ज्यादा पड़ गई