देश:आखिर कंगना रनौत ने क्यों कहा कि अगर आप राष्ट्रवादी है तो आप को अकेले ही खड़ा होना होगा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत से शुक्रवार को पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है । जानकारी के मुताबिक मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनसे करीब 2 घंटे तक यह पूछताछ हुई है।जानकारी के मुताबिक बीते कुछ समय में कंगना के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट पर यह पूछताछ की गई है ।

हालांकि पुलिस पदाधिकारी अभी पूरे मामले में कुछ भी कहने से कन्नी काट रहे हैं ।सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र के सीएम उद्भव ठाकरे सहित देश में जारी किसान आंदोलन के खिलाफ उन्होंने जो ट्वीट्स किए है उसपर यह पूछताछ हुई है ।पूछताछ में जाने से पहले कंगना ने एक वीडियो भी पोस्ट किया और कहा कि जब से मैंने देश हित में बात करना शुरू किया है तब से मेरे साथ अत्याचार एवं शोषण किया जा रहा है ।कंगना ने कहा उनकी बहन के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया गया है , यहां तक कि मेरे हंसने तक पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।

उन्होंने कहा कि मुझपर दबाव बनाया जा रहा है कि में किसी से कोई बात साझा ना करू ।कंगना ने सुप्रीम कोर्ट से सवाल पूछते  हुए कहा कि क्या यह मध्यकालीन भारत है जब औरतों पर अत्याचार होता था और वो चुप चाप जुल्म सहती थी ।कंगना ने लोगो से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि अगर राष्ट्रवादी आवाज़ों को चुप करवा दिया गया तो जिस तरह के अत्याचार हजार वर्ष की गुलामी में सहने पड़े थे ,दुबारा सहने पड़ेंगे ।मालूम हो कि मुंबई हाई कोर्ट ने कंगना की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखा है ।सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार का मुखर विरोध करने के बाद से ही कंगना महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर है ।

वहीं पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने के बाद कंगना ने कहा कि अगर आप भारत के खिलाफ है तो आपके अनेकों समर्थक ,काम एवं पुरस्कार मिलेंगे लेकिन राष्ट्रवादी होने पर अपनी लड़ाई अकेले लड़नी पड़ेगी ,आप को अकेले ही खड़ा होना होगा ।पूछताछ के बाद कंगना भोपाल के लिए रवाना हो गई है ।

देश:आखिर कंगना रनौत ने क्यों कहा कि अगर आप राष्ट्रवादी है तो आप को अकेले ही खड़ा होना होगा