किशनगंज /संवादाता
शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त,पूर्णिया के द्वारा पूर्णिया प्रमंडल के चारो जिला के डीएम व एसपी के साथ विधि व्यवस्था,विकास योजनाओं,जल जीवन हरियाली अभियान ,सात निश्चय ,आवास योजना,शराबबंदी पर विस्तृत समीक्षा की गई।
मालूम हो कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश ,एसपी कुमार आशीष ने विधि व्यवस्था,विकास योजनाओं सहित सात निश्चय आदि पर विस्तार से जानकारी दी।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जिला में पीएम आवास योजना (ग्रामीण),इंदिरा आवास,जल जीवन हरियाली अभियान ,शराबबंदी,पक्की नली – गली योजना,हर घर नल – जल,भूमि विवाद निराकरण, स्वयं सहायता समूह,शौचालय निर्माण ,विधि व्यवस्था समेत सात निश्चय की उपलब्धियों व कार्य योजना पर आंकड़ा के साथ तथ्यात्मक जानकारी डीएम के द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त को दी गईं।