किशनगंज में आज मिले covid 19 के एक दर्जन मरीज जबकि बिहार में 2737 पहुंचा आंकड़ा ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सोमवार को जिले वाशी राहत की सांस ले रहे थे कि जिले से कोरोना का खतरा समाप्त हो चुका है लेकिन देर रात सभी सदमे में आ गए जब स्वस्थ विभाग द्वारा एक दर्जन मरीजों कि पुनः पुष्टि की गई ।मालूम हो कि कोरोना संक्रमित 12 प्रवासी मजदूरों का नया मामला सामने आया है ।

जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है ।आज मिले सभी मरीज दूसरे राज्यो से आए है जिनका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। सभी पॉजिटिव जिले के बहादुरगंज ,ठाकुरगंज और कोचाधामन प्रखंड के है । वहीं बिहार में आज


163 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है । बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2737 हो गयी है ।

किशनगंज में आज मिले covid 19 के एक दर्जन मरीज जबकि बिहार में 2737 पहुंचा आंकड़ा ।