किशनगंज / दिघलबैंक
जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत से सटे नेपाल क्षेत्र के डाकूपाड़ा गांव में सोमवार की शाम गांव के समीप मक्का खेतों में विचरण करते जंगली हाथीयों को देखने गए एक भारतीय नागरिक का हाथियों द्वारा कुचलने से मौत हो गया। मृतक युवक सिंघीमारी पंचायत के पक्काबाड़ी गांव के आदिवासी गांव के रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सिंघीमारी पंचायत के भारत नेपाल सीमा के समीप मक्का खेतों में दो हाथी घुस गया।

हाथियों को देखने गए सिंघीमारी पंचायत के पक्काबाड़ी आदिवासी टोला निवासी 33 वर्षीय करण मुर्मू पिता गुडवा मुर्मू की हाथियों की चपेट में आने ओर कुचलने से मौत हो गया। ग्रामीणों की मानें तो हाथियों की चपेट में आना वाला व्यक्ति हाथियों की झुंडों की वीडियो ओर फोटो ले रहा था तभी चपेट में आ गया।

मौके पर नेपाल पुलिस घटना स्थल पर पहुँच ग्रामीणों की मदद शव को बाहर निकाल भारत नेपाल सीमा पर दस गज्जी में रखा गया है। जिसकी पुष्टि सिंघीमारी पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की है।