कटिहार :मोटरसाइकिल चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /संवादाता

कटिहार पुलिस के द्वारा मोटर साइकिल चोर गिरोह के अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है ।

एसपी विकास कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आए दिन मोटर साइकिल चोरी और छिनतई की हो रही घटना के बाद विशेष छापामारी दल का गठन किया गया

गठित छापामारी दल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई श्री प्रेमनाथ राम के दिशा निर्देश में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के सहयोग से
गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को ग्राम बैरिया में पूर्णिया जिला के अपराधियों के द्वारा तथा कदवा थाना क्षेत्र के अपराधियों के सहयोग से चोरी का चार मोटरसाइकिल को ग्राम बैरिया थाना कदवा मनीष कुमार दास उर्फ राजा दास के दरवाजे से बेचने की सूचना पर छापामारी के क्रम में तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए ।एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर ग्राम गडरिया से 4 मोटर साइकिल बरामद किया गया जबकि 2 मोटर साइकिल ग्राम रतनी के एक गरेज से बरामद किया गया ।

एसपी श्री कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में एक अपराधी ग्राम मरंगा जिला पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया ,अपराधियों में मुख्य अपराधी मुन्ना सोनी कटिहार जिला के कोढा थाना क्षेत्र का है और काफी शातिर खिलाड़ी है ।वहीं उन्होंने बताया कि पूर्णिया के बईसी के भी लुटेरों कि संलिप्तता की जांच की जा रही है ।

श्री कुमार ने बताया कि कुल 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है साथ ही उनके पास से चोरी कि मोटर साइकिल भी बरामद की गई है ।एसपी श्री कुमार द्वारा बताया गया कि इन कांडों में मुन्ना कुमार सोनी उम्र 28 वर्ष पिता सुरेंद्र सोनी , आनंद कुमार शर्मा उम्र 21 वर्ष पिता कमल कुमार शर्मा दोनों साकिन कन्हैया थाना डगरूआ तथा विकास कुमार विशवास उम्र 22 वर्ष पिता रंजन कुमार विश्वास साकिन मरंगा थाना डगरूआ तीनों जिला पूर्णिया एवं मनीष कुमार दास उर्फ राजा उम्र 10 वर्ष पिता अशोक दास पार्किंग एरिया , मोहम्मद हारुन उम्र 21 वर्ष पिता मोहम्मद इसराइल साकिन रतनी दोनों थाना कदवा जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया है ।

एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लाल रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका प्लेट उल्टा या हुआ नंबर प्लेट पर बीआर 39 वाय 3320 लिखा हुआ है। एक ब्लू रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल एक काला लाल रंग का सुपर हीरो मोटरसाइकिल जिसका नंबर प्लेट पर बी आर 39046 साथ है एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट नंबर 61 काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट उक्त सभी मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर मिटाया हुआ है बरामद किया गया है। एसपी श्री कुमार ने बताया कि छापामारी दल में कदवा पुलिस अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह,स०,अ०,नि० ससि कुमार हवलदार अजय सिंह हवलदार शिव शंकर प्रसाद सिपाही 183 सरोज कुमार पासवान सिपाही 661 अमरदीप कुमार सिपाही 424 कुनदन कुमार सिपाही 826 दिनेश कुमार सिपाही 404 राजकुमार सिपाही 705 सुरजीत कुमार शामिल रहे जिनकी सक्रियता से इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है ।

कटिहार :मोटरसाइकिल चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़