देश :आंदोलन के नाम पर चल रहा है इवेंट मैनेजमेंट -पीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किया रकम ।

देश के करोड़ किसानों के खाते में भेजे गए 18 हजार करोड रुपए ।

देश /डेस्क

आज जो किसानों के लिए इतने आंसू बहा रहे हैं, इतने बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं। जब ये लोग सरकार में थे तब इन्होंने किसानों का दुख दूर करने के लिए क्या किया ये देश का किसान अच्छी तरह जानता है ।उक्त बातें प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 6 राज्यो के किसानों को संबोधित करते हुए कही ।

पीएम ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जोरदार हमला किया और कहा कि मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल  के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं।

लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है ।जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते, वो यहां दिल्ली में आकर किसान की बात करते हैं। पीएम मोदी ने कहा की इन दलों को आजकल APMC- मंडियों की बहुत याद आ रही है।लेकिन ये दल बार-बार भूल जाते हैं कि केरला में APMC- मंडियां हैं ही नहीं।

केरला में ये लोग कभी आंदोलन नहीं करते ।पीएम ने कहा कि जो किसानों के नाम पर आज आंदोलन कर रहे हैं, जब उनका समय था तब वे चुप थे। जो लोग आंदोलन चला रहे हैं तब वे उस सरकार को समर्थन करते थे। यही लोग स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के ऊपर सालों तक बैठे थे। हमने आकर निकाला क्योंकि हमारे जीवन का मंत्र किसान की ज़िंदगी का भला करना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो वर्षों तक सत्ता में रहे।

इनकी नीतियों की वजह से देश की कृषि और किसान का उतना विकास नहीं हो पाया जितना उसमें सामर्थ्य था। पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से सबसे ज्यादा बर्बाद छोटा किसान हुआ । प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के नाम पर अपने झंडे लेकर जो खेल खेल रहे हैं, अब उनको सच सुनना पड़ेगा। ये लोग अखबार और मीडिया में जगह बनाकर, राजनीतिक मैदान में खुद के जिंदा रहने की जड़ी-बूटी खोज रहे हैं। लेकिन देश का किसान उनको पहचान गया है । पीएम ने टुकड़े गैंग पर भी प्रहार किया और कहा कि आंदोलन के नाम पर इवेंट मैनेजमेंट चल रहा है एम

पीएम ने कहा कि  जो लोग 30 साल तक बंगाल में राज करते थे उन्होंने बंगाल की क्या हालत करके रख दी है सारा देश जानता है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर 18 हज़ार करोड़ रुपए जमा हुए हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं ।

पीएम ने इस मौके पर किसानों के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी विधि और कहां हमने लक्ष्य बनाकर काम किया कि देश के किसानों का Input Cost कम हो।सॉयल हेल्थ कार्ड, यूरिया की नीम कोटिंग, लाखों सोलर पंप की योजना, इसीलिए शुरू हुई।सरकार ने प्रयास किया कि किसान के पास एक बेहतर फसल बीमा कवच हो।पीएम ने कहा आज करोड़ों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ हो रहा है ।हमारी सरकार ने प्रयास किया कि देश के किसान को फसल की उचित कीमत मिले । पीएम मोदीी ने कहा कि हमने लंबे समय से लटकी स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, लागत का डेढ़ गुना MSP किसानों को दिया। 


पहले कुछ ही फसलों पर MSP मिलती थी, हमने उनकी भी संख्या बढ़ाई साथ ही कहा 
हम इस दिशा में भी बढ़े कि फसल बेचने के लिए किसान के पास सिर्फ एक मंडी नहीं बल्कि नए बाजार हो।पीएम ने किसानों को एमएसपी समाप्त नहीं होने कि गारंटी भी दिया और कहा में भरोसा दिलाता हूं कि आपके विश्वास पर हम कोई आंच नहीं आने देंगे ।

देश :आंदोलन के नाम पर चल रहा है इवेंट मैनेजमेंट -पीएम