ईद की नमाज़ घरों में की गई अता । लॉक डाउन के बीच ईद त्योहार को लेकर हर्सोल्लास ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता


किशनगंज /संवाददाता 
बहुप्रतीक्षित ईद की नमाज आज लॉक डाउन की वजह से सामाजिक दूरी कायम करते हुए लोगों ने घरों में अता की । मालूम हो कि यह पहला मौका है इतिहास में जब महामारी की वजह से लोगो ने घरों में नमाज अता की और दुआ मांगी है ।

एक महीने रोजा रखने के बाद रोजेदारों को इस दिन का इंतजार रहता है जब नमाज़ के बाद गले मिल कर एक दूसरे को बधाई देते है ।हर साल ईद गाह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते थे और वह दृश्य देखने लायक होता था ।

लेकिन covid 19 बीमारी की वजह से सारी दुनिया में हो रहे संक्रमण के बाद साही इमाम सहित अन्य मौलाना और मुफ्तियों सहित प्रशाशन ने भी आग्रह किया था कि इस बार लोग घरों में ही नमाज़ अता करे जिसका पालन सभी लोगो ने किया है ।

शांति और सौहार्द का संदेश देने वाले ईद के मौके पर नजीब अनवर बताते है की घर में ही परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर नमाज़ अता की और  बीमारी से छुटकारा मिले इसके लिए दुआ पढ़ी गई ।उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला सब को सेहतमंद रखे तो अगले साल सामूहिक रूप से नमाज अता की जाएगी । श्रद्धालुओं के चेहरे पर ईद कि खुशियां देखी गई ।

ईद की नमाज़ घरों में की गई अता । लॉक डाउन के बीच ईद त्योहार को लेकर हर्सोल्लास ।