पटना /डेस्क
बिहार में Covid 19 मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है ।मालूम हो कि रविवार देर शाम स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में रविवार को मरीजों कि संख्या पहुंच कर 2511 पहुंच चुकी है जबकि 13 लोगो की मौत इस बीमारी के कारण हुआ है ।

सोमवार को राज्य के अलग अलग जिलों में 117 मरीज मिले है ।मालूम हो कि जैसे जैसे परदेश से श्रमिको और छात्रों का आगमन हो रहा है वैसे वैसे संख्या में बढ़ोतरी हो रही है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 352