देश /डेस्क
महाराष्ट्र के पाल घर में संतो की हत्या कि आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है तभी महाराष्ट्र के नांदेड में एक और संत की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि महाराष्ट्र में संत सुरक्षित नहीं है । जानकारी के अनुसार लिंगायत समुदाय के संत शिवाचार्य और उनके सेवा दार की हत्या अपराधियों ने कर दी है ।
हत्या कर अपराधी मौके से फरार हो गए वहीं हत्यारों की गाड़ी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है । हत्या कि सूचना मिलने के बाद संत समाज में आक्रोश फुट पड़ा है ।
स्वामी दीपांकर ने कहा कि क्या संत होना गुनाह है आखिर महाराष्ट्र में संतो कि हत्या क्यो हो रही है । वहीं भाजपा नेताओं ने भी स्वामी शिवाचार्य की हत्या के बाद कांग्रेस और एनसीपी सहित महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्भव ठाकरे पर हमला करते हुए अविलंब आरोपियों के गिरफ्तारी कि मांग की है ।
मालूम हो कि विगत 16 अप्रैल को पाल घर में दो संतो कि हत्या भीड़ ने पुलिस के सामने ही कर दी थी और अब यह दूसरी घटना घटी है जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार के विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।