नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
पुलिस ने एक युवक को किया मौके से गिरफ्तार
सीमावर्ती किशनगंज जिले से सटे बंगाल के खोरी बाड़ी प्रखण्ड के लोहसिंह जोत में बंगाल पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है ।जानकारी के मुताबिक खोरीबाड़ी थाना अध्यक्ष सुमन कल्याण , एएसआई देवाशीष सरकार सहित पूरी टीम ने शुक्रवार की देर रात को छापेमारी कर अवैध रूप से बनाई जा रही शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

पुलिस के द्वारा एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है । डीएसपी अंचित गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि खोरीबाड़ी प्रखंड के बुढागंज ग्राम पंचायत के लोहासिंह जोत में किराए का रूम लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बनाया जाता है. इसके मद्देनजर शुक्रवार की रात को लोहासिंह जोत में खोरीबाड़ी की पुलिस टीम ने उक्त रूम में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के तहत 400 लीटर स्प्रिट, 2500 फुल बोतल शराब सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया है ।

जब्त सामानों का बाजार में अनुमानित मूल्य करीब बारह से चौदह लाख आंका गया है . सूत्रों के मुताबिक इस शराब फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर बिहार शराब भेजा जाता था और कुछ महीनों से यहां पर नकली शराब का निर्माण किया जा रहा था ।मालूम हो कि दो दिन पूर्व किशनगंज पुलिस के द्वारा भी हजारों लीटर अवैध शराब जप्त किया गया था । डीएसपी श्री गुप्ता द्वारा बताया गया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और इस फैक्ट्री के संचालन में जो भी लोग शामिल है उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।पत्रकार वार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर सुदीप्त सरकार, खोरीबाड़ी थाना अध्यक्ष सुमन कल्याण, एएसआई देबाशीष सरकार , तनमय कुंडू सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे ।