गलगलिया /चंदन मंडल
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के ए कंपनी रामधनजोत कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को अहले सुबह बतासी के निकट वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे मवेशियों को जप्त करने में सफलता हासिल किया गया. वहीं दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है .

इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बतासी के निकट बीआर 11जीबी 2451 नम्बर की वाहन को रोककर चेकिंग की गई. चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन से 15 मवेशियों को जब्त किया गया. साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एसएसबी अपनी सारी कार्रवाई करने के बाद जब्त किए गए मवेशी , वाहन तथा गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया है ।


























