देश/डेस्क
देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 43,082 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 93,09,788 हो गई है।वहीं 492 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,35,715 हुई।
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक कुल सक्रिय मामले 4,55,555 है। बीते 24 घंटो में 39,379 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्जकिए गए है ।मालूम हो कि 87,18,517 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं ।
आईसीएमआर के मुताबिक गुरुवार (26नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,70,62,749 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,31,204 सैंपल कल टेस्ट किए गए है ।
Post Views: 176