मोदी सरकार के एक साल कितने पास कितने फेल

SHARE:

राजेश दुबे

केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है । इस एक साल में केंद्र सरकार कई मोर्चे पर पास रही हैं जबकि कई पर फेल । 

एक वर्षों में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व नेता बन कर उभरे है ।मालूम हो कि एनडीए को 2019 में 350 सीट मिली थी ।

जबकि अकेले भाजपा को 300 से अधिक सीट मिली जिसके बाद ना सिर्फ प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कद बढ़ा बल्कि भाजपा पार्टी की स्वीकार्यता भी तेजी से बढ़ी है । केंद्र सरकार ने इन एक वर्षों में कई ऐसे फैसले लिए जिससे विपक्ष हमेशा यह कह कर भुनाने की कोशिश करता था कि भाजपा का घोषणा पत्र झूठा है ।

लेकिन चाहे वो राम मंदिर निर्माण का मामला हो या फिर धारा 370 का मामला एक एक कर उन सभी मामलों पर फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने अपने घोषणा पत्र को हकीकत में बदलने का काम किया ।केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर डोमिसाइल नीति में भी बदलवा किया गया जिससे ना सिर्फ अन्य प्रदेशों में ब्याही गई बेटियों को उनके मायके में अधिकार मिलेगा बल्कि जो लोग 15 साल से जम्मू कश्मीर में नौकरी कर रहे है उन्हें भी वहां जमीन खरीदने और रहने का अधिकार मिलेगा ।

केंद्र सरकार द्वारा एक हजार से अधिक छोटे छोटे कानूनों में बदलाव किया गया वहीं तीन तलाक जैसे विवादास्पद मामलो पर भी केंद्र सरकार ने किसी कि नहीं सुनी और उसे लागू कर दिया गया ।

केंद्र सरकार के द्वारा सालो से नागरिकता के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबुर पाकिस्तान के वंचित नागरिकों को नागरिकता देने के लिए तमाम विरोधों के बावजूद नागरिकता संशोधन बिल (CAA ) लागू किया गया जिससे लाखो शरणार्थियों को फायदा पहुंचाने का काम किया गया ।हालाकि विपक्षी पार्टियों ने इसे मुस्लिम विरोधी करार देने की कोशिश की और लोगो को गुमराह भी किया ।

केंद्र के एक साल के कार्यकाल में कई आर्थिंक फैसले लिए गए जिसका लाभ देश के लोगो को देर से मिलेगा । पिछले तीन महीने जो की महामारी का दौर है उसमे भी सरकार ने राहत पैकेज सहित कई फैसले लिए जिसका लाभ लोगो को मिलेगा ।लेकिन केंद्र सरकार द्वारा नए श्रम कानून और एफडीआई में निवेश को लेकर जो फैसले लिए गए हैं उसे उचित नहीं कहा जा सकता । रक्षा क्षेत्र में एफडीआई को 49% से बढ़ा कर 74% करने से रक्षा क्षेत्र पर विदेशी कंपनियों का प्रभाव बढ़ेगा । केंद्र सरकार को अभी अगले 4 सालो तक जनता के बीच काम करना है और हम उम्मीद करते है कि सरकार जो फैसले लेगी वो देश और देश के नागरिकों के हित में होगा ।

न्यूज़ लेमनचूस सरकार के काम काज को 9 अंक देता है ।आप कितना दे रहे है ?