कटिहार /रितेश रंजन
ये बिजली देवी हैं , और ये अब से पहले तक आत्मनिर्भर थी |और इनकी जिंदगी दो गायें के भरोशे किसी तरह चल रही थी | बिजली देवी गाय के दूध को बेचकर अपना और गायें के लिए निवाला जुटाती थी लेकिन चोरों ने पिछले दिनों बिजली देवी की गांव चुरा का उन्हें रस्ते पर ला कर खड़ा कर दिया | चोरों ने बिजली देवी की दोनों गायें चुरा ली | नतीजन बिजली देवी के सामने जीवन यापन के संकट खड़े हो गए |

ये सब लॉक डाउन के चाक-चौबंध व्यवस्था के बिच लॉक डाउन के दौरान हुआ । अब बिजली देवी को ये समझ नहीं आ रहा है की वो करें तो करें क्या , लिहाजा बिजली देवी का रो रो कर बुरा हाल है। कुछ भी पूछो तो आखें छलक आती है बिजली देवी की ।
गायों की चोरी पर जब हमने इसकी तफ्सीस की तो कई लोगों ने बताया की कटिहार शहर से लॉक डाउन के दौरान लगभग 25 से 26 गायों के चोरी होने की सूचना है | इसी तफ्सीस के दौरान हमने 3 अलग अलग CCTV के पुटेज हाथ लगे | जिसे मुहैया कराने वाले लोगों का दावा है की ये गाय चोरी की live तस्वीर है | जिसमें साफ़-साफ़ दिख रहा है की एक मोटरसाइकिल में दो लोग सवार हैं

जिसमें से एक तेजी से चल रहे मोटरसाइकिल से उतरता है और दो गायों को अपनी दिशा के मुताबिक दिशा देते हुए कहीं ले जा रहा है | टाइम टू टाइम कटिहार शहर के अलग-अलग CCTV कैमरे में ये दोनों गायें और यही दोनों व्यक्ति गायों को अपने हिसाब से दिशा देते हुए कहीं लेकर जा रहा है |
बहरहाल, कटिहार शहर से गाय चोरी के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है पर इस मामले को लेकर पुलिसिया सतर्कता और जांच पर बह कई सवालों खड़े हो रहें है ।

मसलन जब CCTV पुटेज में चेहरा, बाइक नंबर साफ़ साफ़ दिख रहा है तो पुलिस ने अब तक इस दिशा में कोई करवाई क्यों नहीं की ? सवाल बड़े हैं जिनका जबाब निश्चित तौर पर कटिहार पुलिस को तलाशने होंगें। क्योकिं चोरों ने किसी के जीने का सहारा ही छीन लिया है टी किसी को लाचार और बेवश बना दिया है ।





























