क्रू मेंबर सहित 108 लोग थे विमान में सवार
विमान क्रैश से कई घर नुकसान
मलबो को किया जा रहा है साफ
देश /डेस्क
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट शुक्रवार दोपहर को कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
माना जा रहा है कि इस विमान में 98 लोग सवार थे।समाचार एजेंसी के मुताबिक विमान के क्रैश होने से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है । वही राहत और बचाव का कार्य मौके पर चल रहा है ।

कोरोना महामारी की वजह से पाकिस्तान में भी विमान सेवा बंद थी और आज ही सेवा कि शुरुआत हुई थी ।जिसके बाद यह घटना हो गई है ।
Post Views: 193