आरबीआई की घोषणा के बावजूद बाज़ार में नहीं लौटी रौनक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

  शुक्रवार को  आरबीआई ने कोरोना संकट और लॉकडाउन से पस्त अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कई उपायों की घोषणा की। जिनमे रेपो रेट और रिवर्स रीपो रेट में भी 40 आधार अंक की कटौती की घोषणा की। 

लेकिन उसकी कई घोषणाएं बाजार को पसंद नहीं आई। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 260 अंक गिरकर 30672 पर बंद हुआ । वहीं  एनएसई का निफ्टी 67 अंक की गिरावट के साथ 9039 पर बंद हुआ।


केंद्रीय बैंक ने 27 मार्च को किस्त के भुगतान पर तीन महीने की मोहलत दी थी। आज इसे फिर 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया। आरबीआई की इस घोषणा के बाद बैंकिंग और एनबीएफसी के शेयर 8 फीसदी तक लुढ़क गए।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दावा किया है कि इससे ग्राहकों को लाभ होगा और बैंकों की स्थिति में भी सुधार होगा ।

आरबीआई की घोषणा के बावजूद बाज़ार में नहीं लौटी रौनक