संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज फेयर प्राइस एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों पीडीएस डीलर जिला प्रबंधक कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए बकाया कमीशन की मांग की। डीलरों का कहना है कि वे पिछले करीब एक वर्ष से नियमित रूप से राशन वितरण कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
डीलरों ने बताया कि दुकान संचालन, परिवहन और मजदूरी जैसे खर्च उन्हें अपनी जेब से उठाने पड़ रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद शाह ने कहा कि अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
डीलरों ने जिला प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान की मांग की है।फिलहाल डीलरों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।



























