राहुल कुमार/किशनगंज
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मौके पर परिवहन विभाग, यातायात विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर ओरिएंटल पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि
सड़क सुरक्षा माह के मौके पर अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
उसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की अपील की गई।
इस मौके पर परिवहन विभाग के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सलिल प्रशांत, यातायात विभाग के डीएसपी राजेश कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जो बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे उन्हें पदाधिकारी के द्वारा हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया एवं हेलमेट का वितरण भी किया गया ।वही जो बाइक सवार हेलमेट के साथ नजर आए उन्हें गुलाब का फूल और टॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया।



























