विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
किशनगंज जिले की टेढ़ागाछ थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार सुबह एक बड़ी सफलता हासिल की है। नियमित गश्ती के दौरान पुलिस ने नेपाल की ओर से आ रहे एक शराब तस्कर को देसी एवं विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह गर्राटोली टावर के समीप की गई, जहां सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सतर्क गश्ती पर थी।पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे लगभग एक किलोमीटर तक खदेड़कर पकड़ लिया। मौके से एक बाइक भीजब्त की गई, जिस पर बोरे में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी।
तस्कर की पहचान नीरज कुमार मुखिया पिता रामबल्लभ मुखिया, निवासी ग्राम चिचौरा, थाना बीबीगंज, जिला किशनगंज के रूप में की गई है। पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर ही हिरासत में लेकर बाइक और शराब को जब्त कर लिया।इस संबंध में सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 36/26 दर्ज की गई है तथा अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने कहा कि टेढ़ागाछ थाना पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “नेपाल सीमा से शराब तस्करी की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी हाल में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।



























