किशनगंज/रणविजय
विद्युत प्रशाखा पौआखाली में उपभोक्ताओं की शिकायतों की शुक्रवार को सुनवाई की गई. इस दौरान उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनकर उनका निदान किया गया. इस दौरान कनीय अभियंता अभय रंजन ने जानकारी दी है कि गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध छापेमारी दल का गठन कर पौआखाली के पबना और फूलबाड़ी स्थित दो घरों में छापेमारी कर डीएस2डी श्रेणी के तहत ऊर्जा चोरी का मामला पकड़ा गया है.
मामले में पौआखाली थाने में आवेदन देकर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. कनीय अभियंता के मुताबिक पवना निवासी जवार आलम पिता जमरूद्दीन को बैगर वैध विद्युत संबंध और बगैर मीटर के ही निर्माणाधीन भवन में बगल के बिजली पोल से सर्विस तार जोड़कर डायरेक्ट रूप से बिजली की चोरी करते पाया गया है.
इनके द्वारा 500 वाट के भार क्षमता का उपयोग किया गया है, जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 22355 रुपए की क्षति हुई है.
वहीं फूलबाड़ी में दीपा कुमारी पति मनोज कुमार राम के विद्युत कनेक्शन को बकाया राशि जमा नही करने के कारण पूर्व में विच्छेद कर दिया गया था, बावजूद उनके यहां एलटी लाइन से तार जोड़कर विद्युत चोरी करते पाया गया है इनके द्वारा 87 वाट बिजली उपकरण का उपभोग किया गया है।
जिनसे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 3833 रुपए की क्षति हुई है. इस छापेमारी में कनीय अभियंता अभय रंजन के अलावे सुमित कुमार सादा, कनीय सारणी पुरूष, गौतम कुमार सिन्हा मेगा सुपरवाईजर, मनोज कुमार राय, मो० आलम एवं अरसद आलम मानव बल शामिल थे.



























