किशनगंज/प्रतिनिधि
जिले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी से जुड़ी एक टीम किशनगंज पहुंची थी।कोई इसे कस्टम बता रहा है तो कोई सीबीआई बता रहा है।बताया जाता है की टीम पहले किशनगंज पहुंची थी।इसके बाद गलगलिया के लिए रवाना हुई थी।
टीम में ग्यारह सदस्य शामिल थे। पटना से पहुंची 11 सदस्यीय विशेष टीम ने ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गलगलिया चेक पोस्ट पर दस्तावेजों की गहन जांच की।
टीम में वरिष्ठ अधिकारी डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस और जांच अधिकारी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार यह टीम पटना से विशेष सूचना के आधार पर किशनगंज पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार टीम को सीमा पर तस्करी और माफिया गतिविधियों से जुड़ी महत्वपूर्ण खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर वरीय अधिकारियों के द्वारा सीमा क्षेत्र में जांच किया गया।बताया जाता है की टीम गलगलिया स्थित कस्टम कार्यालय भी पहुंची। टीम के द्वारा वहां भी दस्तावजों की जांच की गई।
कार्रवाई के दौरान टीम ने चेक पोस्ट पर मौजूद दस्तावेजों, रजिस्टरों और अन्य रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की। हालांकि इस संबंध में कोई भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है।
गौरतलब हो कि जिले में बड़े पैमाने पर इंट्री माफिया,कोयला माफिया,मवेशी तस्कर सक्रिय है ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इंट्री से जुड़े अवैध कारोबार को लेकर ही टीम जांच हेतु पहुंची थी।स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई सीमा पर सक्रिय माफिया सिंडिकेट को निशाना बनाने के लिए की गई है।हालांकि क्या जांच की गई है, इसे भी गोपनीय रखा गया है।टीम आगे क्या कदम उठाएगी, इस पर सभी की नजर टिकी हुई है। जांच में बड़े खुलासे हो सकते है।



























