किशनगंज:पुलिस अधीक्षक ने जियापोखार थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

SHARE:

किशनगंज /रणविजय

जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा पुलिसिंग की कार्यक्षमता परखने के उद्देश्य से शुक्रवार देर संध्या पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा जियापोखर थाने का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू मंगलेश कुमार सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. पुलिस अधीक्षक ने थाने के विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों, कांडों के निष्पादन और लंबित मामलों की बारीकी से समीक्षा की.

उन्होंने पुराने मामलों के त्वरित निपटारे के लिए थाने के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान थाना भवन, कैदी हवालात की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को आम जनता के साथ बेहतर समन्वय बनाने और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनने का निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई