रणविजय/ पौआखाली
बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान और सेवाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आज पौआखाली विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में एक विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पावर सब स्टेशन परिसर स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय उपभोक्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान कनीय अभियंता ने स्वयं फरियादें सुनी, कनीय अभियंता अभय रंजन ने बारी-बारी से उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना।
इस दौरान मुख्य रूप से बिजली बिल में गड़बड़ी, नए कनेक्शन में हो रही देरी और जर्जर तारों की शिकायतों पर चर्चा की गई। प्रमुख शिकायतों का मौके पर निस्तारण कनीय अभियंता अभय रंजन ने सक्रियता दिखाते हुए कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया।
उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि जो समस्याएं तकनीकी कारणों से लंबित हैं, उन्हें अगले 24 से 48 घंटों के भीतर हल किया जाए। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील की कि प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में अपनी शिकायतों के निवारण हेतु अवश्य पहुंचे। इस दौरान कर्मियों में गौतम सिन्हा, दिलीप कुमार, मनोज राय समेत कई उपभोक्ता मौजूद रहें।



























