ग्राम कचहरियों की कार्यक्षमता पर टेढ़ागाछ में समीक्षात्मक बैठक, मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को सभी सरपंचों, न्यायमित्रों एवं कचहरी सचिवों की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीपीआरओ विवेक भारती ने की, जिसमें ग्राम कचहरियों की कार्यप्रणाली, लंबित मामलों की स्थिति तथा न्यायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक में बीपीआरओ विवेक भारती ने ग्राम कचहरियों में लंबित फौजदारी एवं दीवानी मामलों के त्वरित निष्पादन पर विशेष बल दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर न्याय व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाना प्राथमिकता है, ताकि आम लोगों को समय पर न्याय मिल सके। सभी सरपंचों एवं न्यायमित्रों को यह भी बताया गया कि विलंब से न सिर्फ न्याय प्रभावित होता है, बल्कि आम लोगों का भरोसा भी कमजोर पड़ता है। उन्होंने कहा, “ग्राम कचहरी हमारे स्थानीय न्यायिक ढांचे की रीढ़ है।

हमारा प्रयास है कि सभी मामलों का निष्पादन समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हो। अब चूँकि सभी वाद ऑनलाइन दर्ज हो रहे हैं और निष्पादन के पश्चात ऑनलाइन अपलोड भी किए जा रहे हैं, ऐसे में जवाबदेही और भी बढ़ गई है।

सभी पदाधिकारी इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में यह भी बताया गया कि ऑनलाइन प्रणाली से न केवल कार्य में पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि निगरानी और समीक्षा भी सरल हुई है। बीपीआरओ ने सभी सचिवों को पोर्टल पर समय पर जानकारी अपडेट करने और तकनीकी पहलुओं में दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने न्यायिक सेवा को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई